Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी)

By | May 5, 2024

Struggle Motivational Quotes in Hindi: प्यारे शाथियो, Struggle या कहे संघर्ष हर एक व्यक्ति के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। कैसी भी विषम परिस्थिति में हमें घबराना नहीं चाहिए, अपितु उस परिस्थिति का हर तरीके (hard work) से सामना करना चाहिए । और उस परिस्थिति से विजयी होने के लिए हमें अन्तिम क्षण तक संघर्ष करना चाहिए। तब हमें हिम्मत और मेहनत से सफल (success) होने से कोई रोक नहीं पाता है, और हमें सफलता का स्वाद चखने को मिलता है।

संघर्ष हौसला पर शायरी: दोस्तों, अगर आप भी अपने जीवन में किसी मन्जिल के लिए संघर्ष कर रहे है तो यहाँ पर हम आपके साथ कुछ “Struggle Motivational Quotes in Hindi” शेयर करने जा रहे है, जो आपके मनोबल को बनाये रखेगा और आपको संघर्ष करने के लिए हौसला मिलेगा। तो चलिए कुछ “संघर्ष हौसला पर कोट्स शायरी (Shayari)” चेक करते है। यह भी देखे : पहाड़ो वाली शायरी

Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी)

Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी) – स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

“मंजिल मिले न मिले , ये तो मुकद्दर की बात है
पर हम कोशिश भी न करे, ये तो गलत बात है “

तैयारी जितनी मजबूत होती है
सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है!

“आकाश जितनी व्यापक होनी चाहिए आपकी सोच, जो संघर्ष के दौर में आपको संभाल कर सफल बनाती है।”

अपनी किस्मत पर नहीं बल्कि खुद पर और अपनी मेहनत पर विश्वास रखें,
क्योंकि मेहनत ही आपकी किस्मत को बेहतर बनाती है!

सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता
खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता
फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो
फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।

“सफलता पाने के लिए आपको संघर्षों का सम्मान करना आना चाहिए, यही आपकी पहचान को बनाता है।”

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफ़लता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस – जिस पर ये जग हँसता है,
वो एक दिन… इतिहास रचाता है !!

“कामयाबी कभी भी क्रूरता से नहीं बल्कि यह तो विनम्रता के वरदान के समान होती है।”

सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग,
ऐसी सोच और मानसिकता का त्याग बहुत जरूरी हैं!

हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बीना है
और उदासी के पंजों से हँसने का सुख छीना है
मान और सम्मान हमें ये याद दिलाते है पल पल
भीतर भीतर मरना है पर बाहर बाहर जीना है।

“ठीक समय पर जिम्मेदारियों का एहसास होना, आपको सफलता की देहलीज तक ले जाता है।”

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है!

घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे
देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा
मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा।

“सूरज के जैसा चमकना है तो, सूरज जैसा जलना सीखो।”

Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी)
Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी)

अपने दर्द और संघर्ष को दिखाकर शिकार मत बनो,
ऐसे इंसान बनो जो खुद अपना हीरो बने!

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं!

आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा!

उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।

हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरूआत तो दो।

हुनर तो सबमें होता है, फर्क सिर्फ इतना है की
किसीका छिप जाता है तो किसी का छप जाते है।

मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता यारों,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

जिन्दगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की,
किनारे पर तो बस जिन्दगी की शुरुआत होती है।

किसी भी मुश्किल को उसके बनाये गए लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है।

मुश्किल या मुसीबत चाहें कुछ भी हो,
उसको हल करने का हिस्सा बनें।
बस बैठ कर प्रश्नों और अडचनों के विषय में बात ना करें।

मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है,
कि इंसान को कोई चीज नहीं हरा सकती
जब तक तो खुद न हार मान ले !

बिता हुआ कल जा चूका है।
आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है।
चलो शुरुवात करते हैं। – मदर टेरेसा !!

भगवान के पास आपके दर्द का उद्देश्य है,
आपके जीवन के संघर्ष का कारण है,
और आपकी मेहनत और संघर्ष के लिए इनाम भी है।

जीवन एक महान यात्रा है,
मुसीबत वो चीज है जो मानचित्र के साथ नहीं आती।
हमें अपने मंजिल तक पहुँचने के लिए खुद ही रास्ता ढूँढना पड़ता है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

हारने से कुछ नहीं, हाँ, सीख मिलती है,
राही चलता जा, मंज़िल, अब दूर नहीं।

जीवन की पथ पर, जो मुश्किलें आती हैं,
उनसे हार न मान, विजय की मिट्टी से पाँव भरता है।

उड़ान की उड़ान, चुनौतियों को गले लगाती है,
अंधकार की रातों में, उसकी रोशनी जगाती है।

जो डर को पीछे छोड़, आगे बढ़ता है,
मंज़िल के कदमों में, अपने सपनों को पाता है।

हारने से कुछ नहीं, हाँ, सीख मिलती है,
राही चलता जा, मंज़िल, अब दूर नहीं।

Struggle Motivational Quotes in Hindi

Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
  1. “जब कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हो, तो उसका जीतना सुनिश्चित है.” -नेपोलियन हिल
  2. “जीवन अपने आप को खोजना नहीं है, बल्कि यह खुद का निर्माण करना है.” -जार्ज बर्नार्ड शॉ
  3. “कभी- कभी छोटे निर्णय भी आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल सकते हैं.” – केरी रसैल
  4. “जिस काम को आपका दिल सही माने आप वही कीजिये, क्योंकि लोग वैसे भी आपकी आलोचना ही करेंगे.” -अलेनोर रूजबेल्ट
  5. “अगर आप अपनी जिम्मेदारी खुद ले लेते हैं, तो आप में अपने सपने सच करने की चाहत खुद विकसित हो जाएगी.” -लेस ब्राउन
  6. “हमारा जीवन एक अनुभव है इसमे आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं, उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं.” -रॉल्फ वाल्डो एमर्सन
  7. “मजबूरी की स्थिति आपने से पहले ही परिवर्तन कर लें.” – जैक वेल्थ
  8. “अपने आस-पास उन लोगों को इकट्ठा करें, जो आपको केवल ऊपर उठा सकते हैं,” – ओपराह विनफ्रे
  9. “बड़े सपने (महान सपने) देखने वालों के बड़े सपने हमेशा पूरे होते हैं.” – आचार्य चाणक्य
  10. “जो व्यक्ति कुछ पढ़ता नहीं, वह किसी अनपढ़ व्यक्ति की तुलना में श्रेष्ठ नहीं है.” -मार्क ट्वेन
  11. “हर व्यक्ति दुनिया को बदलने की सोचता है, लेकिन कोई भी स्वयं को बदलने के बारे में नहीं सोचता.” -लियो तल्स्टॉय
  12. “एक सफल व्यक्ति और दूसरे में केवल साहस और ज्ञान की कमी का ही अंतर नहीं होता, बल्कि इच्छाशक्ति का भी होता है.” – विन्सेंट जे. लोम्बार्डी
  13. ” जीवन में दो मूल विकल्प होते हैं, स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना या उन्हें बदलने का दायित्व सम्भालना.” -डेनिस वेटले
  14. “अगर आपके पास आज का काम ठीक तरीके से करने का वक्त नहीं है, तो आपके पास उसे करने का वक्त कभी नहीं होगा.” -जॉन वुडन
  15. “जब आप स्थितियों को देखने का अपना नजरिया बदल देते हैं, तो वे स्थितियां जिन्हें आप देखते हैं वे भी बदल जाती हैं.” -वायन डायन
  16. “रणनीति कितनी भी सुंदर क्यों न हो आपको कभी-कभी परिणामों पर भी विचार करना चाहिए.” -विस्टन चर्चिल
  17. “उधर नहीं जाना चाहिए जिधर जाने की राह हो! हमेशा नई रह बनाने की कोशिस करें और अपनी छाप छोड़ें.” -रॉल्फ वाल्डो एमर्सन
  18. “फूल चुनने के लिए मत ठहरो, आगे बढो! तुम्हारे रास्ते में फूल ही फूल खिले मिलेंगे.” -स्वामी विवेकानंद
  19. “अच्छे विचारों को स्वत: ही नहीं अपनाया जा सकता, उन्हें धैर्य के साथ व्यवहार में लाया जाना चाहिए.” -हायमैन रिकओवर
  20. “अगर कोई छोटे मामलों में सच के प्रति लापरवाह होता है, तो उस पर बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौपी जा सकती.” -अल्बर्ट आइंस्टीन
  21. “अगर हम अपने सामर्थ्य के अनुसार कर्म करें, तो खुद को भी अचम्भित कर सकते हैं.” -थॉमस एडिसन
  22. “जीवन का लक्ष्य है- आत्मविकास! अपने स्वभाव को पूर्णत: जानने के लिए ही हम इस दुनिया में हैं.” – आस्कर वाइल्ड
  23. “मेरे अंदर कोई विशेष योग्यता नहीं है, पर मैं अत्यधिक जिज्ञासु हूँ!” -आइंस्टीन
  24. “सपना देखने के बाद उस दिशा में प्रयत्नशील होना आवश्यक है! क्योंकि सीढियां देखना ही पर्याप्त नहीं होता, उसपर चढना जरूरी होता है.” -वैस हेवनेर
  25. “अपनी क्षमता का पूर्ण विकास न करना सबसे बड़ा अपराध है, क्योंकि जब आप पूर्ण सामर्थ्य के साथ काम करते हैं तब दूसरों की मदद करते हैं.” -रोजर विलियम्स
  26. “अगर आपके पास लक्ष्य नहीं है तो आप जीवन में केवल भाग-दौड़ ही कर सकते हैं, सफल नहीं हो सकते.” -बिल कोपलैंड
  27. “सबसे बड़ा संघर्ष दो व्यक्तियों के बीच नहीं होता, बल्कि किसी व्यक्ति और उसके अंतर्द्वन्द्ध के बीच होता है.” -गर्थ बूक्स
  28. “अभिलाषा तभी फलोत्पादक होती है जब वह दृढ निश्चय में परिणित कर दी जाती है.” – स्वेत मार्डेन
  29. “किसी कार्य को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए.” -नेपोलियन हिल
  30. “हमारे सभी ख्वाब पूरे हो सकते हैं, बशर्ते हम उन्हें पूरा करने को लेकर संकलित हो जाएँ.” – वाल्ट डिज्नी
  31. “अगर अवसर जीवन में दस्तक नहीं दे रहा हो तो खुद ही एक द्वार बनाने का प्रयास करें.” -मिल्टन बेरले
  32. ” वह श्रेष्ठ समय है जब आप यह फैसला लेते हैं, की आपकी समस्याएं सिर्फ आपकी हैं, इसमे माँ, पिता, सरकार या किसी और की कोई भूमिका नहीं है.” – अल्बर्ट एल्लिस
  33. “खुश रहना और संतुष्ट रहना सौन्दर्य बढ़ाने और युवा बने रहने के सर्वश्रेष्ठ तरीके हैं.” -चार्ल्स डिकेंस
  34. “प्रतिदिन थोडा-थोड़ा अभ्यास मनुष्य के भीतर बड़ा परिवर्तन ला सकता है, परन्तु परिणाम नहीं मिले तो हताश नहीं हों, परिणाम नहीं होने का अर्थ यही है की प्रयास जारी रखें.” -कर्माप दोरजी
  35. “आप उन चीजों को याद करते हैं जिन्हें आप याद रखना चाहते हैं, आप वही जानते हैं जिन्हें आपका दिल जानने की इजाजत देता है.” -एमी टेन
  36. “सफल व्यक्ति वह है जो दूसरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गये पत्थर से एक मजबूत नींव रखता है.” -डेविड ब्रिंक्ले
  37. “जिन्दगी का सूत्र बहुत ही सरल है, सुबह उठने के बाद से रात में बिस्तर में जाने तक खुद को व्यस्त रखें.” -केरी ग्रांट
  38. “खुशियों का एक द्वार बंद होता है, तो दूसरा खुल जाता है, लेकिन हम बंद दरवाजे को ही देखते रहते हैं और दुसरे दरवाजे अनदेखे रह जाते हैं.” -स्वामी विवेकानंद
  39. “जीवन की उन सीमाओं को छोडकर और कोई सीमायें नहीं हैं, जिन्हें आप खुद तय करते हैं.” -लेस ब्राउन
  40. “जीत की ख़ुशी मनाते वक्त दूसरों को आगे रखें और खतरे के वक्त स्वयं आगे की पंक्ति में रहें! तभी लोग आपके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.” -नेल्सन मंडेला
  41. “यह हमेशा कहा जाता है की वक्त परिस्थितियाँ बदल देता है, पर वास्तव में उन्हें आपको स्वयं बदलना होता है.” -एंडी वोर्हाल
  42. “जब तक कोई अपनी क्षमताओं से अधिक काम नहीं करेगा, तब तक उसके लिए वह सब कुछ प्राप्त करना मुश्किल है जो वह कर सकता है.” -हेनरी ड्रम्मंडे
  43. “अंधकार से निराश नहीं होना चाहिए! जमीन के गहरे अँधेरे में डूबे बीज को वहीं से ऊर्जा मिलती है और वही आगे वृक्ष के रूप में छाया और मीठे फल देता है.” -रवीन्द्रनाथ टैगोर
  44. “यदि हम विफलता से सबक हासिल नहीं करते हैं, तो जीवन में कभी सफल नहीं जो सकते हैं.” – मैल्कम फ़ोर्ब्स
  45. “सफलता अंतिम नहीं है, विफलता घातक नहीं है, अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास जारी रखने का प्रयास ही असल में मायने रखता है.” -विस्टन चर्चिल
  46. “कल ही कामयाब होने की जिद भले ही पूरी न हो! पर यह निश्चित है की यदि कोशिस करते रहें तो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.” – महात्मा गाँधी
  47. “विचारों की दुनिया में संकीर्णता के लिए कोई जगह नहीं है, इससे न तो कुछ सीखा जा सकता हैं और न ही इसे भुलाया जा सकता है.” – एल्डस हक्सले
  48. ” इतिहास के अनुभवों से हम सबक नहीं लेते, इसलिए इतिहास की पुनरावृति होती है.” -विनोवाभावे
  49. “जब आप बुरी दशा में हों, तो कोई भी महत्वपूर्ण फैसला न लें, धैर्य रखें, इंतजार करें! तूफ़ान गुजर जायेगा और वसन्त आएगा.” -राबर्ट एच स्कूल्लर
  50. “यदि आप अपने कर्तव्यों के निर्वहन की दिशा में आज कदम नहीं उठाते, तो इसका अर्थ है की आप भविष्य की जिम्मेदारियों से बच रहें हैं.” – अब्राहम लिंकन
  51. “अखंडता को अक्षुण्ण रखना ही नेतृत्व का सबसे बड़ा गुण है, बाकि सारी सफलता इसके बिना बेमानी है.” -इवाईट डी
  52. “गीता पढने के बजाय फुटबाल खेलना चाहिए, युवाओं के स्नायु फौलादी होने चाहिए! क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है.” -स्वामी विवेकानंद
  53. “मुझे पेड़ काटने के लिए अगर आप 6 घंटे देते हैं, तो मैं पहले चार घंटे अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा.” -अब्राहम लिंकन
  54. “मनुष्य अनुकरण करने वाला प्राणी है जो सबसे आगे निकल जाता है वही समूह का प्रतिनिधित्व करता है” -जार्ज बर्नार्ड शॉ
  55. “आप अपना काम पूरे दिल से करें तो अवश्य सफल होंगे! कोई भी प्रतिद्वन्धी आपको नहीं पछाड़ सकता.” -अल्बर्ट हबर्ड
  56. “जो कुछ आप करना चाहते हैं,उसे तत्काल सुरु कीजिये, समझ, कौशल, शक्ति जादू इसके बाद ही चले आते हैं.” -स्वामी रामतीर्थ
  57. “दूसरों के प्रति हमारा रवैया ही तय करता हैं की वे हमारे प्रति कैसा रुख रखें.” -अर्ल नाइटिन्गल
  58. “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये.” – स्वामी विवेकानंद
  59. “एक समय में एक काम करो, ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, बाकि सब कुछ भूल जाओ.” – स्वामी विवेकानंद
  60. “कोई भी सपना जादू से हकीकत में नहीं बदलता,इसके लिए दृढ संकल्प और कठिन मेहनत जरूरी है.” -कालीन पावेल
  61. “जब तक आप खुद पर विश्वास करना नहीं सीखते, तब तक ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते.” -स्वामी विवेकानंद
  62. “कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।”
  63. “सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है।”
  64. “जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।”
  65. “अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी।”

दोस्तों, Struggle Motivational Quotes in Hindi: संघर्ष हौसला पर कोट्स (शायरी) के बारे में यह जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेन्ट करके जरुर बताइए। देश – विदेश से जुडी ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *