100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheliyan with Answer

प्रिय दोस्तों, उम्मीद है सभी लोग बहुत अच्छे होंगे और जिन्दगी के मजे ले रहे होंगे। दोस्तों www.Devbhumiuk.com साईट के एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है। और आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ “100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित” या Hindi Paheliyan with answer शेयर करने वाले है। तो यह पोस्ट जानकारी और रोमांच से भरपूर है तो आप इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहिये।

Majedar Paheliyan In Hindi With Answer. बच्चों के लिए मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

बच्चों के लिए 100 मजेदार पहेलियाँ व उत्तर | Majedar Paheliyan In Hindi With Answer

इस पोस्ट में दिए गए सभी छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित (Paheli in Hindi) है। जो आपके और आपके बच्चों का मानसिक विकाश के साथ – साथ मनोरंजन भी करेंगी। तो दोस्तों अब ज्यादा समय न लेते हुवे चलिए कुछ शानदार और दमदार Paheliyan in Hindi with answer चेक करते है।

👉 पहेली 1: अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी।
उत्तर (Answer): मोमबत्ती

👉 पहेली 2: तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है।
उत्तर (Answer): जहाज या चमच

👉 पहेली 3: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा?
उत्तर (Answer): मशरूम

👉 पहेली 4: कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है?
उत्तर (Answer): पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)

👉 पहेली 5: ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर (Answer): शिमला-मिर्च

👉 पहेली 6: ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर (Answer): जीभ

👉 पहेली 7: वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर (Answer): सरनेम

👉 पहेली 8: वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?
उत्तर (Answer): चश्मा

👉 पहेली 9: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है?
उत्तर (Answer): पतंग

👉 पहेली 10: वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर (Answer): जूँ

उत्तर: Horse = H, Dog = D, Fish = F, Cat = C [Answer = HDFC Bank]

👉 पहेली 11: वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर (Answer): वादा

👉 पहेली 12: उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर (Answer): ढोलक

👉 पहेली 13: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर (Answer): नमक

👉 पहेली 14: ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर (Answer): बर्थडे-केक

👉 पहेली 15: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर (Answer): विधवा का रूप

👉 पहेली 16: ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?
उत्तर (Answer): कोलगेट

👉 पहेली 17: तुम्हारे पिता का मैं मामा लगता हूँ। तुम्हारी माँ का भी मैं मामा लगता हूँ। तुम्हारा भी मैं मामा ही लगता हूँ और तुम्हारे मामा का भी मैं मामा ही लगता हूँ। बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर (Answer): चन्दा मामा

👉 पहेली 18: वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है?
उत्तर (Answer): नाई

👉 पहेली 19: ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
उत्तर (Answer): दूध

👉 पहेली 20: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
उत्तर (Answer): पायल

👉 पहेली 21: ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
उत्तर (Answer): गुब्बारा

👉 पहेली 22: ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
उत्तर (Answer): दाढ़ी -मूँछ

👉 पहेली 23: ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
उत्तर (Answer): मेहनत का फल

👉 पहेली 24: वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
उत्तर (Answer): आँख

👉 पहेली 25: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
उत्तर (Answer): परछाई

👉 पहेली 26: ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
उत्तर (Answer): सब्र का फल

👉 पहेली 27: ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
उत्तर (Answer): एड्रेस

👉 पहेली 28: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
उत्तर (Answer): हरी -मिर्च

दोस्तों, मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित (Hindi Paheliyan with Answer) के बारे में यह जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेन्ट करके जरुर बताइए। ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *