Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

Raksha Bandhan Shayari (रक्षाबंधन शायरी): प्यारे दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते है कि भाई – बहन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक त्र्योहर को रक्षाबंधन या राखी के नाम से जाना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर हाथ में रक्षा सूत्र बांधती है और मिठाई खिलाती है और साथ ही अपने भाई से उम्र भर अपनी रक्षा करने का वचन भी लेती है। यह भी पढ़े : संघर्ष शायरी – Motivational Shayari

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन (happy rakhi wishes): इस पोस्ट में आप भाई – बहन के इस पावन पर्व के कुछ happy raksha bandhan wishes for sister brother पढने वाले है। साथ ही इस आर्टिकल में आप कुछ खास happy raksha bandhan shayari 2 line in Hindi भी पढने को मिलेंगे। यह भी पढ़िए: Reality Life Quotes in Hindi

Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

1. कभी हमसे #✓लड़ती है,
कभी हमसे ✓झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे #हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन ही #रखती है।

2. राखी कर देती है, 👺सारे गिले-शिकवे दूर …
🤢इतनी ताकतवर होती है 🤓कच्चे धागों की पावन डोर !

3. 👤याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है 💃🏃भाई – बहन का प्यार ,
और इसी 👯प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
😎Happy Raksha Bandhan !

4. ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ !🏎️ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की 🤼खातिर मेरी बहना ,
तेरा 👨‍👩‍👧भाई हमेशा तेरे साथ है।

5. “साथ पले और साथ बड़े है, खूब मिला बचपन में प्यार,👎
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार. हैप्पी रक्षा बंधन ।”

6. “हल्दी है तो चन्दन है, राखी तो, #रिश्तों का बंधन है,
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है ।”
आया #राखी का त्यौहार ,

7. छाई खुशियों की #बहार ,
एक रेशम की #डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने #__भाई की कलाई पर प्यार।

8. 🕶️चन्दन की डोरी ,💨फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और 🗯️राखी का 🕳️त्यौहार ,
जिसमें झलकता है 👚👕भाई – बहन का प्यार
😎Happy Raksha Bandhan !

9. 💎बहन चाहे सिर्फ 🛍️👡प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां 💍हज़ार..

10. सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

यह भी पढ़िए: life quotes in Hindi

11. गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

12. “बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है, इस रिश्ते से बहन-भाई का प्यार बाँधा है.
शुभ रक्षा-बंधन ।

13. “रिश्ता है यह सबसे 🏊अलग और सादा, बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,
👥बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, 🙆इसी लिए माना जाता है यह
रिश्ता सबसे 🙅अच्छा राखी की शुभ कामनायें ।”

14. “मांगी थी दुआ हमने रबसे, देना मुझे एक ☠️प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक 🤡प्यारी सी “बहन” और कहा-🤑संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे ।”

15. “बहन का प्यार किसी 🐋दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
🐍अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
राखी की शुभ कामनायें ।”

Happy Raksha Bandhan Wishes

16. भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।

17. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan

18. रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया।

19. आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,,
दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे!।।

20. रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।

यह भी पढ़िए: Love Shayari in Hindi for Girlfriend

21. आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

22. खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

23. अनोखा भी है, निराला भी है,,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,,
बचपन की यादों का पिटारा है,,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

24. भाई बहन का रिश्ता खास होता है,,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,,
प्रेम का मोहताज होता है.।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं….

25. वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

यह भी पढ़िए: Attitude Shayari – खतरनाक बदमासी स्टैट्स

दोस्तों, Happy Raksha Bandhan Shayari Wishes in Hindi | रक्षाबंधन शायरी दो लाइन के बारे में यह जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेन्ट करके जरुर बताइए। ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *