Motivational Shayari in Hindi | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

By | December 18, 2024

Motivational Shayari in Hindi: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है। बिना motivation के हम अपनी जिंदगी में कुछ कर पाएंगे ये मुझे संभव नहीं लगता है। सुख – दुःख और संघर्ष ये हमारे जीवन के हिस्से है। लकिन हमें किसी भी बिषम स्थिति में अपना मोटिवेशन नहीं त्यागना चाहिए और जीवन में तरक्की के राह पर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए।

Success Motivational Shayari: जी हा दोस्तों, आपके जीवन में मोटिवेशन का स्तर ऊँचा रखने के लिए यहाँ पर हम कुछ motivation shayari आपके साथ साझा कर रहे है। सायरी मोटिवेशन का यह अद्भुत संग्रह आपको उर्जा से ओत प्रोत कर देगा ऐसा मेरा मानना है। तो चलिए कुछ motivation shayari चेक करते है जो आपके मोटिवेशन को एक नए लेवल पर लेकर जायेगा।

Motivational Shayari in Hindi

Success Motivational Shayari in Hindi – सायरी मोटिवेशन – मोटिवेशनल शायरी

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं।

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

मंजिल से aage बढ़कर, मंजिल talaash कर,
मिल jaye तुझको dariya, तो समंदर तलाश कर।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

शाखें rahengi तो फूल भी, पत्ते भी आएँगे,
ये din अगर बुरे हैं, तो ache भी आएँगे।

समय का पहिया घूमता रहता है,
यह बुरा वक्त भी गुजर जाएगा।
तूफ़ानी रात के बाद एक नया सवेरा आएगा।

ठोकरें गिरा नहीं सकतीं,
अगर जिद हो जीतने की तो हार भी तुम्हें हरा नहीं सकती।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

हो सकता है कि तेरी कोशिशें नाकाम हों,
लेकिन हार मत मान,
क्योंकि वक्त बदलता है और मेहनत रंग लाती है।

जितना देख सकते हो,
उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो,
उतना अच्छा सोचो।

हमेशा अपनी नजरें उस पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
Us पर नहीं jise तुम खो chuke हो।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Motivational Shayari in Hindi पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *