Smile Shayari in Hindi, मुस्कुराहट शायरी दो लाइन, Muskurahat Shayari: प्रिय साथियों जैसा कि हमें पता है कि मुस्कराहट किसी भी चेहरे पर अच्छी लगती है। किसी कि चेहरे के मुस्कान हमारा दिन बना सकती है। हमें शिखाया भी जाता है कि हमें हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कराहट बनाये रखना चाहिए।
दोस्तों जैसा कि आपने पोस्ट का टाइटल पढ़ लिया होगा तो आप समझ गए होंगे कि इस लेख में हम कुछ स्माइल शायरी हिंदी, smile shayari 2 line के बारे में यहाँ पर शायरी संग्रह साझा करने वाले है तो पोस्ट में लास्ट तक बने रहिये।
Smile Shayari in Hindi – चेहरे की मुस्कुराहट शायरी – Muskan Shayari
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिए,
दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए।
दिल की गहराई में क्यों दर्द को छुपाए
छोटी सी जिंदगी है चलो दिल से मुस्कुराए !
मेरी छोटी-छोटी बातों पर जनाब मुस्कुराने लगे हैं
लगता है हमारे अंदाज उन्हें पसंद आने लगे हैं..!!
अपनी हसीन मुस्कान को यूँ ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना !
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी महफ़िल में ये निगाहें बवाल मचाती है।
अब और क्या लिखूं उसकी
प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद हैं लाखों सितारों में
बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !!
कोमल-सा शरीर है
प्यारी-सी मुस्कान है
दिखने में नन्ही है
पर यह सबकी जान है|
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता!
आप यूं ही मुस्कुराते रहें
खुशियों के लम्हे सजाते रहें
गम आए न कभी जीवन में
आप इतनी दुआएं पाते रहें|
चहरे पर मुस्कान
और दिल में खुशियाँ रखता हूँ
गरीब हूँ साहब
पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ|
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास
इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना |
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Smile Shayari in Hindi – चेहरे की मुस्कुराहट शायरी – Muskan Shayari पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।