मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheliyan with Answer

प्रिय दोस्तों, उम्मीद है सभी लोग बहुत अच्छे होंगे और जिन्दगी के मजे ले रहे होंगे। दोस्तों www.Devbhumiuk.com साईट के एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है। और आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ “मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित” या Hindi Paheliyan with answer शेयर करने वाले है। तो यह पोस्ट जानकारी और रोमांच से भरपूर है तो आप इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहिये।

Majedar Paheliyan In Hindi With Answer. बच्चों के लिए मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

बच्चों के लिए मजेदार पहेलियाँ व उत्तर | Majedar Paheliyan In Hindi With Answer

इस पोस्ट में दिए गए सभी छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित (Paheli in Hindi) है। जो आपके और आपके बच्चों का मानसिक विकाश के साथ – साथ मनोरंजन भी करेंगी। तो दोस्तों अब ज्यादा समय न लेते हुवे चलिए कुछ शानदार और दमदार Paheliyan in Hindi with answer चेक करते है।

👉 पहेली 1: अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी।
उत्तर (Answer): मोमबत्ती

👉 पहेली 2: तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है।
उत्तर (Answer): जहाज या चमच

👉 पहेली 3: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा?
उत्तर (Answer): मशरूम

👉 पहेली 4: कौवा आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है?
उत्तर (Answer): पानी में (मगर यानि मगरमच्छ)

👉 पहेली 5: ऐसा कौन सा शहर है जिसे हम खा सकते हैं?
उत्तर (Answer): शिमला-मिर्च

👉 पहेली 6: ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं?
उत्तर (Answer): जीभ

👉 पहेली 7: वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है?
उत्तर (Answer): सरनेम

👉 पहेली 8: वह कौन है जो आपकी नाक पर बैठकर आपके कान पकड़ता है?
उत्तर (Answer): चश्मा

👉 पहेली 9: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं हैं फिर भी उड़ती है?
उत्तर (Answer): पतंग

👉 पहेली 10: वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है?
उत्तर (Answer): जूँ

उत्तर: Horse = H, Dog = D, Fish = F, Cat = C [Answer = HDFC Bank]

[100] Paheliyan in Hindi with Answer :-

👉 पहेली 11: वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर (Answer): वादा

👉 पहेली 12: उसका नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर (Answer): ढोलक

👉 पहेली 13: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
उत्तर (Answer): नमक

👉 पहेली 14: ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
उत्तर (Answer): बर्थडे-केक

👉 पहेली 15: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
उत्तर (Answer): विधवा का रूप

👉 पहेली 16: ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते?
उत्तर (Answer): कोलगेट

👉 पहेली 17: तुम्हारे पिता का मैं मामा लगता हूँ। तुम्हारी माँ का भी मैं मामा लगता हूँ। तुम्हारा भी मैं मामा ही लगता हूँ और तुम्हारे मामा का भी मैं मामा ही लगता हूँ। बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर (Answer): चन्दा मामा

👉 पहेली 18: वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है?
उत्तर (Answer): नाई

👉 पहेली 19: ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?
उत्तर (Answer): दूध

👉 पहेली 20: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और उसका श्रृंगार भी ?
उत्तर (Answer): पायल

👉 पहेली 21: ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?
उत्तर (Answer): गुब्बारा

👉 पहेली 22: ऐसी कौन सी चीज है जो पुरुषों में तो बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं ?
उत्तर (Answer): दाढ़ी -मूँछ

👉 पहेली 23: ऐसा कौन सा फल है जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?
उत्तर (Answer): मेहनत का फल

👉 पहेली 24: वह क्या है जिसका आना भी बुरा और जाना भी बुरा
उत्तर (Answer): आँख

👉 पहेली 25: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नहीं होती है ?
उत्तर (Answer): परछाई

👉 पहेली 26: ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता ?
उत्तर (Answer): सब्र का फल

👉 पहेली 27: ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
उत्तर (Answer): एड्रेस

👉 पहेली 28: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?
उत्तर (Answer): हरी -मिर्च

👉 पहेली 29: ऊँट की बैठक, हिरण की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान ?
उत्तर (Answer): मेंढक

👉 पहेली 30: काले वन की रानी है, लाल पीती पानी है, बताओ कौन ?
उत्तर (Answer): खटमल/जूं

👉 पहेली 31: बूझो भैया एक पहेली जब काटो तो नई नवेली.
उत्तर (Answer): पेंसिल।

👉 पहेली 32: सोमवार का दिन था. दो चोर बैंक लूट कर एक कार में बैठे. पुलिस ने चोरों का पीछा किया. पीछा करने पर पता चला कि चोरों की कार के पीछे की नंबर प्लेट की लाइट खराब थी और पुलिस की हेडलाइट खराब थी. बताओ उन चोरों को पुलिस ने कैसे पकड़ा?
उत्तर (Answer): क्योंकि, सोमवार का दिन था.

👉 पहेली 33: बीमार नहीं रहती मैं, फिर भी खाती हूँ गोली. बच्चे बूढ़े सब डर जाते, सुन कर इसकी बोली.बताओ क्या?
उत्तर (Answer): बंदूक

👉 पहेली 34: अगर नाक पे चढ़ जाऊं, कान पकड़ कर तुम्हे पढ़ाऊं. बताओ क्या ?
उत्तर (Answer): चश्मा

👉 पहेली 35: दुनियां भर की करता सैर, धरती पे ना रखता पैर.दिन में सोता रात में जागता, रात अंधेरी मेरी बगैर.जल्दी बताओ मैं कौन?
उत्तर (Answer): चन्द्रमा

👉 पहेली 36: काला घोडा, सफ़ेद की सवारी.एक उतरा तो दूसरे की बारी.
उत्तर (Answer): तवा और रोटी

👉 पहेली 37: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे जितना खींचो वो उतनी ही छोटी जाती होती हैं?
उत्तर (Answer): बीड़ी या सिगरेट

👉 पहेली 38: धूप देख मैं आ जाऊं, छाँव देख शरमा जाऊं.जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमे समां जाऊं. बताओ क्या ?
उत्तर (Answer): पसीना

👉 पहेली 39: एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. ऑपरेशन रूम में डॉक्टर ने एंटर किया और लडके को देख कर कहा ‘ये तो मेरा बेटा है’. डॉक्टर ने उस लड़के को अपना बेटा क्यों कहा?
उत्तर (Answer): वो डॉक्टर उसकी माँ थी

👉 पहेली 40: लड़की के पास वो कौन सी चीज़ है जो उसके पास शादी से पहले भी होती है. और शादी के बाद भी.पर शादी वाले दिन नही होती ?
उत्तर (Answer): सरनेम

👉 पहेली 41: खरीदने पर काला, जलने पर लाल.फेंकने पर सफ़ेद, बताओ क्या ?
उत्तर (Answer): कोयला

👉 पहेली 42: एक राजा की अनोखी रानी, दम के सहारे पीती पानी.
उत्तर (Answer): दिया

👉 पहेली 43: एक फूल है काले रंग का, सर पर हमेशा सुहाए. तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये.
उत्तर (Answer): छाता

👉 पहेली 44: एक पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट देते हुए कहा इसमें ऐसे चीज़ है की जब तुम्हे प्यास लगे तो पी लेना, जब भूख लगे तो खा लेना और जब सर्दी लगे तो जल लेना. बताओ क्या?
उत्तर (Answer): नारियल

👉 पहेली 45: कौन सी ऐसी जगह है जहाँ अमीर हो या गरीब, कटोरी ले कर खड़ा होना पड़ता है.
उत्तर (Answer): पानी पूरी की दूकान

👉 पहेली 46: एक थाल मोतियों से भरा, सबके सिर पर उल्टा धरा. चारों ओर फिरे वो थाल, मोती उससे एक ना गिरे.
उत्तर (Answer): आसमान

👉 पहेली 47: एक साथ आए दो भाई, बिन उनके दूर शहनाई. पीटो तब वह देते संगत, फिर आए महफ़िल में रंगत.
उत्तर (Answer): ढोल

👉 पहेली 48: कटोरी पे कटोरा बीटा बाप से भी गोरा.
उत्तर (Answer): प्याज

👉 पहेली 49: हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़ी थी.राजा जी के बाग़ में दुशाला ओढ़े खड़ी थी.
उत्तर (Answer): भुट्टा

👉 पहेली 50: दो बाप और दो बेटे एक साथ सड़क पार कर रहे थे, तो बताओ कितने आदमी सड़क पार कर रहे थे?
उत्तर (Answer): दो

👉 पहेली 51: एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा. जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा.
उत्तर (Answer): अंडा

👉 पहेली 52: कर बोले कर ही सुने, श्रवण सुने नहीं थाह. कहें पहेली बीरबल, बूझो अकबर शाह.
उत्तर (Answer): नब्ज़

👉 पहेली 53: ऐसी कोंन सी चीज़ है जिसे जो इंसान खरीदता है? उसे वो इंसान कभी नही पहनता, और जो इंसान उसे पहनता है. वो उससे कभी नही खरीदता.
उत्तर (Answer): कफन

👉 पहेली 54: अगर आप रेस में दूसरे आने वाले को पीछे छोड़ दें तो आप किस नंबर पर हुए?
उत्तर (Answer): दूसरे

👉 पहेली 55: छोटी सी छोकरी, लालबाई है नाम. पहने है घाघरा, एक पैसा है दाम.
उत्तर (Answer): लाल मिर्च

👉 पहेली 56: प्रथम कटे तो दर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊं. केला मिले तो खाता जाऊं.
उत्तर (Answer): बंदर

👉 पहेली 57: हरा आटा, लाल परांठा. मिल-जुल कर सखियों ने बांटा.
उत्तर (Answer): मेंहदी

👉 पहेली 58: पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे तो मित्र.मध्य कटे तो खोपड़ी, पहेली बड़ी विचित्र.
उत्तर (Answer): सियार

👉 पहेली 59: युगांडा के लोग कटहल के छिलके का क्या करते हैं?
उत्तर (Answer): फ़ेंक देते हैं

👉 पहेली 60: पेड़ पर पांच पंछी बैठे थे, दो ने उड़ने का फैसला किया.बताओ कितने बचे ?
उत्तर (Answer): पांच (क्यों की दो ने सिर्फ फैसला किया था, पर उड़े नहीं)

👉 पहेली 61: काँटों से निकले, फूलों में उलझे. नाम बतलाओ, समस्या सुलझे.
उत्तर (Answer): तितली

👉 पहेली 62: वो क्या है जो अँधा भी देख सकता है.
उत्तर (Answer): अँधेरा

👉 पहेली 63: एक डाल पर तीन चिड़ियाँ बैठी थी,एक शिकारी ने बन्दूक से एक को मार डाला.तो बताओ डाल पर कितनी चिड़िया बचीं?
उत्तर (Answer): एक भी नहीं

👉 पहेली 64: एक कुँए में पांच मेंढक रहते थे. एक मर गया तो कितने बचे?
उत्तर (Answer): पांच (क्यों की मारा हुआ भी वही था)

👉 पहेली 65: सदा ही चलती रहती हूँ, फिर भी नहीं थकती हूँ. जिसने मुझसे किया मुकाबला, उसका ही कर दिया तबादला.
उत्तर (Answer): घड़ी

👉 पहेली 66: दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम. कागज़ है मेरा रुमाल, भैया मेरा क्या है नाम?
उत्तर (Answer): फाउंटेन पेन

👉 पहेली 67: एक तालाब रस भरा, बेल पड़ी लहराए. फूल खिला बेल पर, फूल बेल को खाए.
उत्तर (Answer): दिया

👉 पहेली 68: प्रथम कटे हाथी बन जाऊं, मध्य कटे तो काम कहाऊं. अंत कटे तो काग कहाऊं, पढ़े-लिखे के काम में आऊं.
उत्तर (Answer): कागज़

👉 पहेली 69: आंखें हैं पर अंधी हूँ, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ. मुंह है पर मौन हूँ , बतलाओ मैं कौन हूँ?
उत्तर (Answer): गुड़िया

👉 पहेली 70: खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी.
उत्तर (Answer): मछली

👉 पहेली 71: मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला. तीनों अक्षर साथ रहें , तो पक्षी बने रंगीला.
उत्तर (Answer): तीतर

👉 पहेली 72: हरी झंडी लाल कमान, तौबा-तौबा करे इंसान.
उत्तर (Answer) : हरी मिर्च

👉 पहेली 73: बीसों का सर काट लिया, ना मारा ना खून किया. बताओ क्या है ये ?
उत्तर (Answer): नाखून

👉 पहेली 74: न भोजन खाता, न वेतन लेता. फिर भी पहरा डटकर देता.
उत्तर (Answer): ताला

👉 पहेली 75: कड़ी धूप में पैदा होता, छाया में मुरझाता. भला कौन है मेरे जैसा, हवा लगे मर जाता.
उत्तर (Answer): पसीना

👉 पहेली 76: काटते हैं पीसते हैं, बाँटते हैं पर खाते नहीं.
उत्तर (Answer): ताश के पत्ते

👉 पहेली 77: बिन पंख के उड़े आकाश, लंबी पूंछ हमारे हाथ.
उत्तर (Answer): पतंग

दोस्तों, मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित (Hindi Paheliyan with Answer) के बारे में यह जानकारी आपको कैसे लगी? नीचे कमेन्ट करके जरुर बताइए। ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *