Naraj cute gussa shayari: प्यारे साथियों, devbhumiuk.com साईट के इस नए शायरी पोस्ट में आप का स्वागत। इस लेख में हम कुछ Gussa Shayari Hindi Mein और Gussa Shayari in Hindi आप लोगो के लिए लाकर आये है, और हमें पूरी उम्मीद है कि आप जरूर पसंद करेंगे। यह भी पढ़िए – mood off shayari। इस पोस्ट में हम इन टॉपिक्स के बारे में लिख रहे है:-
Naraj gussa shayari, cute gussa shayri, gussa female attitude shayari, gussa shayari, नाराज गुस्सा शायरी, गुस्सा शायरी दो लाइन, नाराजगी शायरी 2 लाइन
Naraj Gussa Shayari – नाराज गुस्सा शायरी
उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाति है
नाराज मुझसे होती है गुस्सा सबको दिखाती है!
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक़ है तुम्हे
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना!
आज मौसम भी कमबख्त खुशमिज़ाज है
क्या करे अब हमारा यार थोड़ा नाराज है!
वक़्त उनके पास भी न रहा वक़्त हमारे पास भी न रहा
नाराज़गी तो है हमारे दरम्यान पता नहीं किसने किसको क्या कहा|
देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो
छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही
Cute Gussa Shayri – गुस्सा शायरी दो लाइन
यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते है
दौर नाराजगी का ख़त्म हो फिर बात करते है
किस बात पे खफा हो नाराज लग रहे हो
लगते हो जैसे हरदम ना आज लग रहे हो
जब से तुमने रुठे को मनाना छोड़ा दिया
तब से हमने खुदा से भी नाराज होना छोड़ दिया
नाराज़गी हो तो जता लेना, लेकिन नफ़रत न करना
चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना, बस बेवफाई न करना!
नाराज़गी भी है लेकिन किसको दिखाऊं
प्यार भी है लेकिन किस से जताऊँ
वो रिश्ता ही क्या जिसमे भरोसा ही नहीं
अब उनपर हक़ ही नहीं कैसे बताऊं!
Gussa Female Attitude Shayari – लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी
घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती.
तुम जलते रहोगे आग की तरह
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे.
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा.
चुप रहना ताकत है
मेरी कमजोरी नहीं
अकेले रहना आदत है
मेरी मजबूरी नहीं.
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदतें हैं
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे हैं.
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ
जब बोलती हूँ तो धज्जियाँ उड़ा देती हूँ.
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही
जो हर किसी पे मरती हूं.
सुन हीरो मुझसे पंगा
जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही.
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है.
कोई मुझे क्या Ignore करेगा
मै खुद ही किसी को मुँह नहीं लगाती.
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को
जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े.
Gussa Shayari – नाराजगी गुस्सा शायरी इन हिंदी
नफरत भी नही है और गुस्सा भी नही है
पर ये दिल तेरी जिंदगी का हिस्सा भी नही है
सितम हमारे सभी छांट लिया करो
गुस्से से अच्छा है हमे डांट लिया करो
मुंह फुलाए बैठी हो नाराज हो क्या
खामोशी छायी है चेहरे पर कोई बात है क्या
गुस्से ने इंसान कुछ भी बोल सकता है
दिल के करीब हर रिश्तों को तोड़ सकता है
गुस्से पर काबू पाने का
हुनर आजमाना चाहिए
गुस्सा जब भी आए
शांत हो जाना चाहिए
गुस्से में तो हम कुछ भी बोल देते है
पर बाद में पछताना पड़ता है
जो दिल के करीब है
उन्ही से दूर हो जाना पड़ता है
हमे सताने का नया
बहाना ढूंढी है वो
जब भी कुछ कहता हूं तो
मुंह फुला लेती है वो
कभी गुस्सा हो जाऊ तो मुझे मना लेना
खो जाऊंगा तुम्हारे बिना हमेशा मेरे साथ रहना
यह भी पढ़िए : सैड शायरी हिंदी 2 line – Sad Sayari Quotes in Hindi