Mahakal Shayari 2 line in Hindi – Mahadev Shayari: प्रिय साथियों जैसा कि हम सभी जानते है कि महाकाल या महादेव दोनों भगवान शिव के ही नाम है। उनके भक्त उन्हें इन दोनों नमो से जाप करते है और अपने आराध्य शिवजी की स्तुति करते है। दोस्तों आज के इस लेख में हम कुछ शानदार महाकाल शायरी 2 लाइन और भोले बाबा शायरी हिंदी दो लाइन साझा कर रहे है।
Mahadev Shayari in Hindi 2 line: दोस्तों यदि आप भोले बाबा के भक्त है और महाकाल को आपना परम पूज्यनीय मानते है तो आप यहाँ दिए गए महादेव शायरी हिंदी जरूर पसंद करने वाले है। तो चलिए कुछ महादेव शायरी हिंदी love 2 line चेक करते है।
Mahakal Shayari in Hindi | महाकाल शायरी 2 लाइन
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी !
ना वो कलम रखते हैं, न वो किताब रखते है
फिर भी मेरे महादेव पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं |
मन उदास हो तो एक काम किया करो
भीड़ से हटकर कर महादेव का नाम लिया करो
ये केसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ|
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में |
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं !!
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी #दिल से #महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी
कोडी नही खजाने मे
तीन लोक बसती मे बसा कर
आप रहे बीराने मे
कैलाश पर्वत की ऊंचाई को जो छू जाए,
महादेव की मूरत में जो दिल को भाए|
भोलेनाथ की आराधना में जो है रम जाए,
उसके जीवन में सदा सुख-शांति आए
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
आपके नाम से ही मेरे जिंदगी का सफर जारी है,
गलत राह ना जाऊं मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है
कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
हालात के साथ वो बदलते हैं, जो कमजोर होते हैं,
हम तो महाकाल के लाडले हैं, हालात ही बदल कर रख देते हैं
Mahadev Shayari | महादेव शायरी हिंदी
माया 🤑को चाहने वाला #बिखर 😭जाता है,
और 🕉️ #महाकाल को चाहने वाला 😉 #निखर जाता है…!!
🔥🔥🔥 हर हर महादेव
किस्मत हमारी कैसी भी हो मन तो भोला-भाला है
बहुत ठोकरें खाई हैं हमने हर बार महादेव ने हमें संभाला है.!
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है…
जिनके रोम रोम में शिव है,
वो ही विष पिया करते है,
जमाना उन्हें क्या जलायेगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते है।
हर हर महादेव !!
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को,निर्मल जल मन से सीच
भरोसा रख भोले पर अभी इम्तिहान जारी है
समय आने पर बाबा खुद कहेंगे चल बेटा अब तेरी बारी है
जिनके रोम रोम में शिव है,
वो ही विष पिया करते है,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते है
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूं मेरे महाकाल की मस्ती में
ना गिन कर देता है ना तोल कर देता है
जब भी मेरा भोला देता है दिल खोल कर देता है
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमें महाकाल नाम तेरा न हो
भांग और चिल्लम के नशे में हम खोते चले गए,
धीरे धीरे हम भी महादेव के भक्ति में मगन होते गए
भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं, पर शिव मेरे साथ खड़े हैं,
आए संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े हैं
जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा
मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Mahakal Shayari – Mahadev Shayari पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।