प्रिय साथियों, चाय पर शायरी 2 लाइन के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है। दोस्तों चाय हमेशा से लोगो के प्रमुख शौको में से एक रहा है। कई लोग चाय के इस कदर शौक़ीन होते है कि वो दिन भर में कई कई कप चाय के पी जाते है ऐसे ही लोगो के लिए यहाँ पर हम कुछ चाय पर शायरी 2 लाइन, चाय पर शायरी, रोमांटिक चाय पर शायरी और chai shayari in Hindi 2 line साझा कर रहे है तो लास्ट तक इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। Also See: Marriage Anniversary Wishes in Hindi
चाय पर शायरी 2 लाइन, Chai Shayari in Hindi
चल छोड़ #दुनियादारी दो पल #तन्हाई में जीते हैं,
ओये सुन……🤗
आ बैठ मेरे पास सुकून से #चाय पीते है…🥰
चाय जैसा इश्क़ है तुमसे सनम
सुबह शाम ना मिलो तो सर में दर्द रहता है..! 🥀
साथ चाय पियेंगे साहिबा
एक शाम मुलाकात रखे क्या
🩷 जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए ,
जो नहीं मिलता उसे दफा कीजिए…
हर कोई काबिल नहीं होता आपके ,
मेरे साथ बैठकर चाय का मजा लीजिए….🥀🩷🤎
आज सुबह से दिल पे कोई आहट हो रही है,
तुम्हारे हाथ की चाय पीने की चाहत हो रही है..☕💯
हर लम्हे को #पुरसुकून कर देती है ,,
ये चाय तो #दिसंबर को भी जून कर देती है !!
सबके यहां लोग जमा होते है तो महफिल बन जाती है।
पर हमारे यहां लोग जमा होते है तो चाय बन जाती है !!
मुझे मनाना कोई मुश्किल काम नहीं,
तोफेह में बस चाय का कप लेते आना.❤️🌻
ये सर्दियों का मौसम ये कोहरे का नज़ारा,
चाय का कप और इंतेज़ार तुम्हारा..!
मिलो किसी शाम
तुम्हें जन्नत से मिलाऊँ !
इस शहर से कहीं दूर ले जा कर
तुम्हे चाय पिलाऊं !!❤️
ये सर्दियों का मौसम, ये कोहरे का नज़ारा,
चाय के दो कप और इंतज़ार तुम्हारा !😊🥰
शिकायत की पाई पाई जोड़ कर रखी थी हमने,
उसने चाय दे कर सारा #हिसाब बिगाड़ दिया..!❤️
वो चाय रखी है टेबल पर,
इतवार पुराना ले आओ,
हम कह देंगे आज छुट्टी है,
तुम बस “दोस्त” पुराने ले आओ! ❤️☕💯
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार चाय पर शायरी 2 पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।