Yaad Shayari: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि हर सख्स हमेशा अपने किसी खास के साथ बिताया गया सबसे खूबसूरत समय को याद करता है। इस दुनिया में हर इन्सान अपने सही समय को याद रखता है। यादें हमारे जीवन से जुडी हवी सबसे महत्वपूर्ण भावनाओ में से एक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे हम यहाँ पर कुछ “खूबसूरत यादें शायरी इन हिंदी 2 लाइन” आपके साथ शेयर करने जा रहे है तो इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहिये।
खूबसूरत यादें शायरी इन हिंदी 2 लाइन: Yaad Shayari in Hindi
हम तो गुम थे अपनी ख़ामोशी में..साहब,,,
किसी ने याद दिलाया तो वक़्त याद आया..!!
वफ़ा तुझसे निभाना चाहती हूॅं
तेरे दिल में समाना चाहती हूॅं
गुज़रते वक़्त की तस्वीर बनकर
मैं तुझको याद आना चाहती हूॅं
कब तक तेरी यादों में गूजारा करेंगे
रो रो के हम तुमको पुकारा करेंगे
ऐ तेरे इंतजार का आखिरी दिसम्बर है
नये साल से इश्क़ हम दुबारा करेंगे l 🩶✨
अब तुम्हारी याद भी जरा कम आती है,,
कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है।। 🖤🥀
तेरी यादों ने मुझे, तारीख़ पर तारीख दी !
इंतजार के लिए तेरे, एक खिड़की और दहलीज़ दी !
तुम्हें याद रखने का मेरा अंदाज थोड़ा निराला है,
मैंने तुम्हें तस्वीरों में नहीं, शब्दों में सम्भाला है।
ए वक्त थोड़ा आहिस्ता आहिस्ता सा गुजरना
अभी मुझे उसकी यादों की चिता भी जलानी है.❤️🥲
मुझे फुरसत ही कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ
तुम्हारी यादों से निकलू तब तो जमाना देखूँ..
काश तेरी यादों की भी कोई सरहद होती
तो हम भी अपना सफ़र तय कर लेते !
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Yaad Shayari पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक जानकारी के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये।